लातेहार. रांची स्थित डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल की 30 छात्राओं ने नेतरहाट का शैक्षिक भ्रमण किया. उनके साथ शिक्षिका स्वाति, याशिका व शिक्षक सौरव राजेश शामिल थे. यह भ्रमण लातेहार टूरिज्म की ओर से आयोजित किया गया था. छात्राओं ने नेतरहाट के कई प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया. इस दौरान कोयल व्यू प्वाइंट, पाइन फॉरेस्ट, पियर ऑर्चर्ड, नेतरहाट डैम, अपर घघरी जलप्रपात, शैले हाउस, नेतरहाट विद्यालय व मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट का नजारा लिया. इस दौरान छात्राओं ने प्राकृतिक सौंदर्य, जैव विविधता और ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी ली. विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरपी तिवारी ने कहा नेतरहाट एक उत्कृष्ट हिल स्टेशन है और इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

