8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने लिया वनभोज का आनंद

विद्यार्थियों ने लिया वनभोज का आनंद

लातेहार. सरस्वती विद्या मंदिर के वाटिका खंड द्वारा औंरंगा नदी तट पर पिकनिक सह शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया. सरस्वती विद्या मंदिर के वाटिका खंड (कक्षा उदय) के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने विशेष वनभोज (पिकनिक) का आयोजन किया. इसमें बच्चों ने प्रकृति के करीब रहकर भरपूर आनंद लिया. शिशु वाटिका प्रमुख गीता की अगुवाई में सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने औरंगा नदी स्थित पम्पूकल तट पर ले जाया गया. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास और अभिभावकों के साथ विद्यालय का समन्वय बढ़ाना था. पिकनिक के दौरान माताओं और बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद खेलों का आयोजन किया गया. खेल के आयोजन के बाद सभी ने एक साथ बैठकर सामूहिक भोज का आनंद लिया. मौके पर ललिता उरांव, काजल देवी, रंजना कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्मिता सिन्हा, वर्षा रानी, निर्मला गिरी, खुशबू पांडेय, सोनम कुमारी, आरती कुमारी, बबीता कुमारी, रीता भगत सहित कई अभिभावक उपस्थित थे. गर्म वस्त्र का वितरण किया मनिका. कड़ाके की ठंड को देखते हुए नामुदाग पंचायत के चेचेंधा गांव में उरांव समाज के बीच सतबरवा निवासी समाजसेवी निर्दोष कुमार ने कई जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया. मौके उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद ठिठुरने को मजबूर नहीं हो, इसी उद्देश्य से यह सेवा कार्य किया गया है. शीत लहर का प्रकोप बढ़ने से गरीब और बेसहारा लोगों को अधिक परेशानी हो रही है. उन्होंने समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और ऐसे सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा. गर्म वस्त्र मिलने पर लोगों ने इस सराहनीय पहल के लिए समाजसेवी का आभार व्यक्त किया. मौके पर सिलेट उरांव, बसु राम, अनिल राम, बिहार उरांव, अखिलेश मोची, किशन राम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel