बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में स्थित क्रिएटिव कंप्यूटर सेंटर के छात्र–छात्राओं ने गुरुवार को अपने कंप्यूटर सेंटर के बाहर अवैध ऑटो स्टैंड के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. छात्र–छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने ऑटो चालकों से गली परिसर में ऑटो की पार्किंग का विरोध किया. कहा कि उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसा नहीं करने पर डीसी से शिकायत करने की बात कही. सेंटर के संचालक एवं छात्र–छात्राओं ने सीओ को कई बार आवेदन देकर अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने का गुहार लगायी थी. सीओ ने ऑटो को बस स्टैंड के पास लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन आदेश का पालन नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है