लातेहार. सरस्वती विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकारनाथ सहाय ने दीप प्रज्वलित कर किया. कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा दशम (अ) के प्रशांत राज गुप्ता प्रथम, हर्ष राज द्वितीय तथा बंसीलाल कुजूर को तृतीय स्थान मिला. दशम (ब) में खुशी कुमारी प्रथम, परी कुमारी द्वितीय एवं शिप्रा सौरभ तृतीय, कक्षा नवम (अ) में प्रतीक कुमार पांडेय प्रथम, दीपक अग्रवाल द्वितीय तथा अमन कुमार तृतीय, कक्षा नवम (ब) में अभिनव कुमार प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय एवं ऋषि तृतीय, कक्षा नवम (स) में पीहू पांडेय प्रथम, नीति गुप्ता द्वितीय और आरुषि रंजन तृतीय, कक्षा अष्टम (अ) में देवकुमार ने प्रथम, रिशु रंजन द्वितीय और आराध्य शुक्ल तृतीय, कक्षा सप्तम (अ) कविता पाठ प्रतियोगिता में आदित्य कुमार प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय एवं शिवांग अग्रवाल तृतीय, कक्षा सप्तम (ब) में श्रेया गुप्ता प्रथम, सौम्या कुमारी द्वितीय एवं आकांक्षा कुमारी तृतीय, कक्षा षष्ठ (अ) में यश तिवारी प्रथम, प्रिंस राज द्वितीय एवं दुर्गेश कुमार तृतीय, कक्षा षष्ठ (ब) में रितिका गुप्ता प्रथम, पूर्णिमा कुमारी द्वितीय एवं आन्या कुमारी तृतीय, कक्षा पंचम, चतुर्थ एवं तृतीय के आदर्श कुमार, काजल कुमारी, आस्था कुमारी, मनोज राज गुप्ता, अंशिका कुमारी, आर्या सहाय, विष्णु कुमार, अन्वी कुमारी एवं अयांश सिन्हा को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य, दीदीजी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है