19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रावास से गायब छात्र रेलवे स्टेशन के समीप पाया गया अचेत

सदर थाना क्षेत्र के रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के समीप छह साल का छात्र कृष्ण कुमार अचेत अवस्था में पाया गया.

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के समीप छह साल का छात्र कृष्ण कुमार अचेत अवस्था में पाया गया. वह लोहरदगा और लातेहार सीमा क्षेत्र पर खरचा गांव में एक प्राइवेट स्कूल के छात्रावास में रहकर कक्षा एक में पढ़ाई कर रहा था. छात्र के पिता मनोज सिंह ने बताया कि वह उन्होंने कृष्ण का नामांकन आदर्श शिशु विद्या मंदिर-खरचा में कराया था. नामांकन के बाद वह बेटे को छात्रावास में रविवार को छोड़कर घर चले गये. सोमवार की सुबह उन्हें फोन पर जानकारी दी गयी पुत्र छात्रावास में नहीं है. थोड़ी देर में उन्हें बताया गया कि उसे रेलवे लाइन के किनारे पाया गया है. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में विद्यालय के संचालक प्रकाश कुमार ने बताया कि छात्र का नामांकन एक दिन पूर्व हुआ था. कृष्ण कुमार के पिता उसे अपनी बहन के घर खरचा में छोड़ गये थे. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. छात्रावास में बच्चों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. बच्चे अपने आप कहीं भी निकाल कर चले जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel