लातेहार ़ यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस ने अब गांधीगिरी का तरीका अपनाया है. यातायात नियमों का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस ने एक अभिनव और रचनात्मक दृष्टिकोण बरतना शुरू कर दिया है. पुलिस ने गांधीगिरी की अवधारणा को अपनाया है, जो अहिंसक प्रतिरोध और नैतिक अनुनय पर आधारित है. रविवार को थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता ने उन वाहन चालकों को फूलों की माला पहनायी, जो बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चला रहे थे. यह प्रतीकात्मक इशारा चालकों को उनके उल्लंघन के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें यातायात सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए किया गया था. मौके पर थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से विनम्रतापूर्वक और दृढ़ता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति को कम करने के उद्देश्य से जिला के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर कई प्रयास किये जा रहे हैं. यह उसी प्रयास कर एक हिस्सा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने से अक्सर गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके परिणामस्वरूप न केवल जान का नुकसान होता है, बल्कि संपत्ति का भी भारी नुकसान होता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ सड़क पर मौजूद अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. मौके पर एसआइ कुबेर पोद्दार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

