बारियातू़ उपायुक्त के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह-2026 को लेकर परिवहन विभाग की पहल पर प्रखंड में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. बताते चलें कि यह अभियान एक जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम जारी है, वहीं, बारियातू प्रखंड के सभी गांव-टोले में एक जागरूकता रथ भ्रमणशील है. इसमें एलइडी के माध्यम से ग्रामीणों को फोटो व वीडियो दिखाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. सचेत झारखंड, जीवन सुरक्षा, सतर्क बालक-सुरक्षित जीवन, सहायता मंच, गेम फॉर सेफ्टी, गुड समैरिटन ड्राइव, सावधानी की पाठशाला, सड़क सुरक्षा दूत, सड़क सुरक्षा चौपाल, रफ्तार घटाओ सुरक्षा पाओ समेत अन्य नारे भी बुलंद किये जा रहे थे. यातायात नियमों का पालन जरूरी : बीडीओ अमित कुमार पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में काफी मौते हो रही है. परिवहन विभाग की ओर से दुर्घटना रोकने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं. जागरूकता अभियान के बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है. स्पष्ट कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवालों पर जुर्माना के अलावे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

