11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेदिनीनगर-गारू मार्ग पर सतनदिया में छलका क्षतिग्रस्त, परेशानी

मेदिनीनगर-गारू मार्ग पर सतनदिया में छलका क्षतिग्रस्त, परेशानी

गारू. मेदिनीनगर-गारू मुख्य मार्ग पर सतनदिया नदी का छलका गत सप्ताह तेज बारिश से क्षतिग्रस्त हो कर बह गया. जिससे प्रतिदिन वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सातनदिया के तीसरे और सातवें नदी में बना छलका क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सड़क पर आवागमन अत्यंत जोखिम भरा हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि छलका टूटने के कारण सड़क के बीचोबीच गड्ढे बन गये हैं. इससे प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियां दुर्घटना की शिकार हो रही हैं कई वाहन मालिकों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं, बाइक चालकों के नदी में गिरने की भी घटनाएं आम हो गयी है. इससे कई लोगों गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. ग्रामीण सुरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, कृष्णा कुमार, रविंद्र प्रसाद, लहसन राम, सुबोध कुमार व नरेश उरांव ने बताया कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने अब तक छलका की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया है. सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज

हेरहंज ़ सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर जयवीर सिंह के नेतृत्व में हेरहंज पंचायत सचिवालय परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक दिनी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बुधवार को किया जायेगा. शिविर में चिकित्सक द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों की जांच की जायेगी. निःशुल्क दवाइयां भी बांटी जायेगी. उक्त जानकारी कंपनी के इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने दी. उन्होंने ग्रामीणों से ससमय शिविर में उपस्थित होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel