11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचसी में नहीं आये विशेषज्ञ चिकित्सक, दूर-दराज से आये मरीज मायूस लौटे

पीएचसी में नहीं आये विशेषज्ञ चिकित्सक, दूर-दराज से आये मरीज मायूस लौटे

बारियातू़ चिकित्सा विभाग की पहल पर बारिखाप स्थित डीएमएफटी मद से संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) परिसर में गुरुवार को बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं पहुंचे. चिकित्सक के नहीं आने से यहां इलाज को पहुंचे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी. ज्ञात हो कि रोस्टर के अनुसार प्रत्येक गुरुवार को बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ तुलसी प्रसाद व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अल्पना भारतीय की सेवा उपलब्ध रहती है, पर गुरुवार को दोनों चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे. इससे यहां इलाज के लिए पहुंचे कई छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावक व महिलाएं मायूस हो गये. यहां उपस्थित जेनरल फिजिशियन से उपचार कराकर उन्हें लौटना पड़ा. गुरुवार को बालूभांग, हेरहनहोप्पा, मनातु, जावाबार, नावाडीह समेत अन्य सुदूरवर्ती गांव से मरीज यहां पहुंचे थे. उपप्रमुख निशा शाहदेव, पंसस मो होजैफा व मुखिया राजीव भगत ने कहा कि सप्ताह में केवल एक दिन आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी रोस्टर के अनुसार उपलब्ध नहीं रहना प्रखंडवासियों के लिए दुखद है. उक्त लोगों ने कहा कि सिविल सर्जन व उपायुक्त से मिलकर नियमित रूप से विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा यहां बढ़ाने की मांग की जायेगी. इस संबंध में लास्ट माइल केयर प्रालि कंपनी के सुपरवाइजर श्रवण कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक के नहीं आने की उन्हें जानकारी नहीं थी. इसकी सूचना कंपनी को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel