21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंख जांच केंद्र में अब तक 215 लोगों का हुआ इलाज

आंख जांच केंद्र में अब तक 215 लोगों का हुआ इलाज

लातेहार. प्रखंड परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच केंद्र में जरूरतमंद लोगों को आंखों से संबंधित रोगों की जांच एवं परामर्श की सुविधा सुलभ रूप से प्राप्त हो रही है. गत 21 नवंबर को इस जांच केंद्र का शुभारंभ हुआ था. इसमे अभी तक 215 लोगों का इलाज किया जा चुका है. जबकि 72 मरीजों को चश्मा का वितरण कर दिया गया है. केंद्र के कर्मी मो साबिर अंसारी ने बताया कि 21 से 29 नवंबर तक हुए 34 लोगों की जांच के बाद चश्मा देने के लिए ऑर्डर भेज दिया गया है. 15 से 20 दिनों में सभी को चश्मा दे दिया जायेगा. डीएमएफटी की राशि से संचालित होने वाले केंद्र से आम लोगों को काफी सुविधा मिल रही है. नेत्र संबंधी समस्याओं के लिए विशेषज्ञ परामर्श दिया जा रहा है. आंच की जांच के लिए केंद्र में पंजीकरण के लिए 10 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें. इस पहल का उद्देश्य आमजन को सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा आंखों से संबंधित रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. पुस्तकालय का उद्घाटन आज लातेहार. जिला मुख्यालय के बाइपास चौक के समीप सीबी कॉम्पलेक्स में जिला पुस्तकालय का उद्घाटन गुरुवार को एक बजे किया जायेगा. उक्त जानकारी सीबी कॉम्पलेक्स के चंद्रेश्वर प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि जिला पुस्तकालय में जिले के छात्र-छात्राओं के लिए नयी सुबह की शुरुआत होगी. इसमें दिल्ली, पटना और रांची जैसे शहरों में युवाओं को उनकी पढ़ाई का बेहतर वातावरण मिलेगा. उन्होंने शहर के लोगों से उद्घाटन समारोह में शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel