लातेहार. जिला मुख्यालय के जुबली रोड स्थित श्री संकट मोचन मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम दो अप्रैल से प्रारंभ होगा. इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के सचिव प्रदीप प्रसाद गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को सुबह आठ बजे से मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकाली जायेगी. कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकल कर मेन रोड से काली मंदिर रोड पहुंचेगी. इसके बाद पुन: मेन रोड से थाना चौक और बाइपास चौक होते हुए चटनाही के औरंगा नदी तट पहुंचेगी. वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में नदी का पवित्र जल भरा जायेगा. इसके बाद कलशयात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को वेदी पूजन व दुर्गा पाठ होगा. चार अप्रैल को हवन व पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने श्रद्धालुओं से आयोजन में भाग लेने की अपील की. आयोजन को सफल बनाने में सुरेश प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार, जीतेंद्र प्रसाद, मंटू कुमार, साकेत कुमार, पप्पू कुमार व अप्पू कुमार सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है