लातेहार. विशेष केंद्रीय सहायता मद (एसीए) से लातेहार जिले के विभिन्न पर्यटन स्थल जानेवाले मार्गों पर आजीविका संवर्द्धन के लिए पर्यटक पड़ाव का निर्माण किया गया है. यहां दुकान सहित शौचालय, पेयजल आदि के प्रबंध किये गये हैं. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत डोमाखाड़, सुग्गाबांध एवं महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत बोहटा व काठो गांव में दीदी की दुकान का शुभारंभ संबंधित पंचायत के मुखिया ने किया. इन दुकानों में स्वयं सहायता समूह की दीदियों की ओर से दुकान खोली गयी है. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ-साथ पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पाद उपलब्ध करना है. साथ ही इन दुकानों से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को स्वावलंबी बनने का अवसर मिलेगा, स्थानीय उत्पादों का संवर्धन, पर्यटकों को क्षेत्रीय उत्पाद और पारंपरिक वस्तुएं आसानी से मिलेंगी, दुकान से होनेवाली आय से महिलाओं को स्थायी आजीविका का स्रोत मिलेगा. वहीं पर्यटकों को आकर्षित करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

