8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत के खिलाफ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रखा बंद

नगर पंचायत के खिलाफ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रखा बंद

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के सत्यम शिवम सुंदरम कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों में सोमवार को नगर पंचायत के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. नगर पंचायत पर अवैध व मनमाना वसूली का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने सामूहिक रूप से अपनी सभी दुकानें बंद रखीं. जिससे क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गयीं. दुकानदारों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा बिना किसी वैध प्रक्रिया के लगातार जबरन वसूली की जा रही है. जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं. दुकानदारों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर उचित और न्यायसंगत कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अनिश्चितकालीन बंद जारी रखेंगे. इस मुद्दे पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने नगर पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर प्रशासक के तानाशाही रवैये से दुकानदार त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि दुकानदारों के दुकानों का एग्रीमेंट रिन्यूअल होना है. लेकिन अब तक बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. सरकारी आदेश के अनुसार बोर्ड की बैठक के बाद ही किराया या राशि बढ़ाने का प्रावधान है, लेकिन रिन्यूअल के समय पिछले 10 साल का भाड़ा बढ़ा कर दुकानदारों से पैसे की मांग की जा रही है. जो पूरी तरह गलत है और अभी के रिन्यूअल का एग्रीमेंट कॉपी बिना दुकानदारों को दिखाये साइन करवाना बिल्कुल गलत है. श्री पांडेय ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जायेगा, ताकि दुकानदारों को न्याय मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel