11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार की प्राकृतिक खूबसूरती में शुरू हुई फिल्म नरपिसाच की शूटिंग

लातेहार की प्राकृतिक खूबसूरती में शुरू हुई फिल्म नरपिसाच की शूटिंग

लातेहार ़ पलामू व्याघ्र परियोजना के मनमोहक प्राकृतिक लोकेशन मारोमार रेस्ट हाउस परिसर और आसपास के क्षेत्रों में फिल्म नरपिसाच की शूटिंग की शुरुआत हो गयी है. फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना और गणपति बप्पा मोरया की आरती के साथ किया. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह फिल्म न केवल क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को देश-दुनिया में प्रदर्शित करेगी बल्कि पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देगी. फिल्म की शूटिंग पिछले दस दिनों से लगातार मारोमार में चल रही है. इस दौरान कई दृश्य पलामू व्याघ्र परियोजना के घने जंगलों, झरनों और प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर इलाकों में फिल्माये जा रहे हैं. फिल्म यूनिट का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य झारखंड के लातेहार और पलामू जिले की प्राकृतिक छवि को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करना है, ताकि आने वाले समय में अन्य फिल्म निर्माता भी यहां शूटिंग के लिए आकर्षित हों. फिल्म के निर्माता व कलाकार फिल्म नरपिसाच का निर्माण बंटी शाह, रवि जौहरी और आकाश शाह कर रहे हैं जबकि निर्देशन का दायित्व भाष्कर तिवारी संभाल रहे हैं. सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी विकास आर्यन को दी गयी है. फिल्म में मशहूर कलाकार राजा मुराद के साथ अवनीश भारद्वाज, रजनीकांत सिंह, सुहाना अग्रवाल, श्रुति राज, खुशबू सिंह, दीपक चौधरी, सुशीला लकड़ा, श्रेयांशी, विपिन ठाकुर, हिमांशु, सोनू सोनार, रिया कुमारी और दीपक कुमार अभिनय कर रहे हैं. मुख्य टेक्निकल टीम में सिनेमेटोग्राफी विकास आर्यन और बेलाल, श्वेता गुड़िया, मेकअप आर्टिस्ट रितु रागिनी और अंकिता सोनी शामिल हैं. इनके साथ ही श्रवण ठाकुर, अविनाश कुमार, आकृति कुमारी, कुंदन मिश्रा, रवि साहू और निखिल भी जुड़े हैं. फिल्म यूनिट के अनुसार नरपिसाच एक अलग तरह की कहानी पर आधारित है जिसमें थ्रिल और सस्पेंस के साथ लोककथाओं की झलक भी दिखायी देगी. फिल्म की शूटिंग में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं और ग्रामीण कलाकारों को छोटे-छोटे किरदार निभाने का मौका दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel