बरवाडीह. प्रखंड के पहाड़ी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी. इससे पूर्व महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर मंगलवार को पहाड़ी शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंड-कीर्तन दोपहर 1.40 बजे पुजारी गिरधारी मिश्रा व बल्लू मिश्रा की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ. अखंड कीर्तन में नावाडीह के व्यास समेत काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रखंड की अन्य कई शिव मंदिरों में अखंड-कीर्तन शुरू हुआ. पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में 26 फरवरी को पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी. रात्रि में शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा. शिव बारात पहाड़ी शिव मंदिर से निकलेगी. इसके बाद नगर भ्रमण होगा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला का आयोजन किया गया है. पहाड़ी मंदिर समेत अन्य शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मौके पर निरंजन सिंह, राकेश कुमार सिंह, लव कुमार, गौतम पेटेंडी, भरत यादव, अरुण कुमार, मुरारी लाल, अनूप अग्रवाल, विवेक कुमार, यशराज, गोलू कुमार व बिट्टू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है