27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां सिलाई-बुनाई कर चलाती है घर, बेटी बनी प्रखंड टॉपर

जैक मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष चंदवा प्रखंड में बालिकाओं का दबदबा रहा. प्रखंड के चार टॉपरों में छात्राएं रहीं.

चंदवा. जैक मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष चंदवा प्रखंड में बालिकाओं का दबदबा रहा. प्रखंड के चार टॉपरों में छात्राएं रहीं. प्रखंड में प्राजेक्ट प्लस टू उवि सासंग के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. यहां की छात्रा आलिया तबस्सुम 96.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी. वहीं जिला टॉप-10 में दूसरे स्थान पर रही. उसका नाम स्टेट मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में शामिल है. आलिया के पिता अब्दुल मनान अंसारी वर्तमान में सड़क दुर्घटना में घायल होकर बिस्तर पर है. मां रिजवाना रूही सिलाई-बुनाई कर जीविका चलाती है. बेटी की सफलता पर परिवार व गांव के लोग हर्षित है. वहीं इसी विद्यालय की छात्रा सिंपी कुमारी 94.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में दूसरे स्थान पर रही. वह लातेहार जिला टॉप-10 में आठवें स्थान पर रही. सिंपी के पिता अरुण प्रसाद गांव में चना का ठेला चलाते हैं. बेटी की सफलता पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. प्रखंड में तीसरे स्थान पर इसी विद्यालय की शाहजहां परवीन रही. उसे 93.40 अंक मिले हैं. इसके अलावे इसी विद्यालय की जुली कुमारी तथा ख्रीस्त राजा उवि के छात्र आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से 92.6 फीसदी अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया. पिछले कई वर्षों से मैट्रिक के रिजल्ट में ख्रीस्त राजा उवि का दबदबा था. इस वर्ष प्रोजेक्ट प्लस टू उवि सासंग के बच्चों ने दबदबा दिखाया है. इसी विद्यालय की छात्रा राखी कुमारी ने 91.60 फीसदी अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं प्लस टू उवि चंदवा के जयंत कुमार ठाकुर ने 87.8 प्रतिशत अंक, बालिका उवि की सोनम परवीन 80.60, जस्टिस एलपीएन शाहदेव के सचिन लोहरा 90.40 प्रतिशत, श्रीश्री उग्रतारा उवि नगर के विवेक कुमार गुप्ता 84.40 प्रतिशत, पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की राधा कुमारी 82.40 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel