30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल सिंह गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

चंदवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राहुल सिंह गैंग के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

चंदवा.चंदवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राहुल सिंह गैंग के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार उक्त सभी अपराधियों ने गत नौ मई को चंदवा के बोरसीदाग गांव स्थित पीआरए इंडिया प्रालि में रोड निर्माण साइट में लगे मजदूरों व 15 मई को लातेहार स्थित एमजी कंस्ट्रक्शन प्रालि की साइट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर राहुल सिंह व जेल में बंद बजंरगी उर्फ दीपक मेहता के कहने पर कुछ अपराधी पन्नाटांड़ (चंंदवा) जंगल में जुटे हैं. सभी अमझरिया स्थित रोड निर्माण साइट में गोलीबारी करनेवाले हैं. सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में तत्काल छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम ने पन्नाटांड़ जंगल में छापामारी अभियान चलाया. यहां से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें लातेहार के कुरा निवासी रोहित कुमार (पिता-द्वारिका लोहरा) लातेहार के चंदनडीह निवासी विशाल लोहरा (पिता-दिनेश लोहरा) चंदवा के बुल्हू निवासी शुभम लोहरा (पिता-अर्जुन लोहरा), बालूमाथ के कुरियाम निवासी प्रमोद लोहरा (पिता-महेंद्र लोहरा) लातेहार के हेठलोटो निवासी विक्रांत सिंह (पिता-रामवृक्ष सिंह) व लातेहार के चटनाही निवासी विनय गुप्ता (पिता-स्व रामरतन प्रसाद) शामिल हैं. तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद किये गये. छापामारी टीम में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावे पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार, पुअनि भावेश यादव, ललन कुमार, सअनि अनोज कुमार ओझा, मनोज कुमार दुबे व सैट-44 व जिला पुलिस बल के सशस्त्र जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel