बरवाडीह. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर रेल जोन के महाप्रबंधक के सचिव सुमंत कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के आरओएच का निरीक्षण किया. इससे पूर्व बरवाडीह पहुंचने पर जीएम के सचिव का प्रखंड के रेल अधिकारी का स्वागत किया गया. सचिव ने अपने साथ आये अधिकारियों के साथ आरओएच शेड पहुंच कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सचिव ने विभागीय सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता और अन्य अधिकारी कर्मियों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पूरे जोन में बरवाडीह आरओएच शेड एक बेहतर डिपो के रूप में स्थापित है. कहा कि यहां के कर्मियों और अधिकारियों की मेहनत से धनबाद डिवीजन को बेहतर स्थान हाजीपुर रेल जोन के साथ-साथ पूरे रेलवे बोर्ड में भी मिलता रहा है. सचिव ने रेल अधिकारियों के साथ अन्य कई विभागों का भी निरीक्षण किया. शनिवार को वह रेलवे स्टेशन, क्रू लॉबी व रनिंग रूम आदि का निरीक्षण करेंगे. मौके पर आरओएच इंचार्ज जुगनू दास, वरीय अनुभाग अभियंता सरोज सिंह, मिथिलेश कुमार व श्याम किशोर मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है