बरवाडीह़ सीओ लवकेश कुमार सिंह ने शनिवार को चलाये गये जांच अभियान में दो बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा इसके बाद अंचल कार्यालय परिसर में ट्रैक्टर मालिकों ने जमकर हंगामा किया. ट्रैक्टर मालिकों का आरोप है कि वैध चालान रहने के बावजूद उनके वाहनों को बार-बार रोका जाता है और घंटों परेशान किया जाता है. ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि मंगरा बालू घाट से वैध रूप से बालू उठाव कर बरवाडीह आने के दौरान उनके ट्रैक्टरों को रोका गया. इस कार्रवाई के विरोध में प्रखंड क्षेत्र के कई ट्रैक्टर मालिक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. मामले पर सीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित बालू घाटों से बालू उठाव की नियमित जानकारी अंचल कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इसी कारण जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान बालू के चालान में त्रुटि होने की आशंका के आधार पर वाहनों को रोका गया. उन्होंने बताया कि अब बालू घाट समिति के साथ-साथ संबंधित पंचायत के मुखिया को प्रतिदिन बालू उठाव की रिपोर्ट अंचल कार्यालय में देने का निर्देश दिया गया है. इधर, मामले की जानकारी मिलने पर विधायक रामचंद्र सिंह ने राज्य से बाहर होने के कारण दूरभाष पर सीओ से बात की. उन्होंने वैध चालान रहने की स्थिति में ट्रैक्टर संचालकों को परेशान नहीं करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

