बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे गांव के रहनेवाले मजदूर अरविंद कुमार राम (38 वर्ष) पिता निरू राम की मौत बनारस में हो गयी. बुधवार शाम उसका शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. ज्ञात हो कि अरविंद बनारस में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. 25 नवंबर को वह वहां अचानक बीमार हो गया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. उसके निधन की खबर मिलते ही परिवार समेत गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों व ग्रामीणों की पहल पर शव को बनारस से गांव तक लाया गया. विधि-विधान के मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अरविंद अपने परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था. अचानक मौत से पत्नी आरती देवी, दो छोटी पुत्रियां व एक पुत्र गहरे सदमे में हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. आर्थिक तंगी के कारण वह कई वर्षों से वहां रहकर अपना परिवार चला रहा था. लोगों ने उक्त परिवार को आर्थिक मदद करने की अपील प्रशासन से की है. भर्ती कैंप का आयोजन
लातेहार. झारखंड राज्य के युवक-युवतियों की निजी क्षेत्र के कंपनियों, प्रतिष्ठानों व संस्थानों में रोजगार को लेकर भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. जिला नियोजन कार्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय भर्ती कैंप का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया. भर्ती कैंप में निजी नियोजक विभिन्न पदों के साथ कई कंपनियाें के प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिला नियोजन पदाधिकारी श्री कुमार ने जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं तथा भर्ती कैंप पर विस्तृत जानकारी दी. भर्ती कैंप में मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना एवं बिरसा योजना पर प्रकाश डाला गया. भर्ती कैंप में 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया तथा 25 अभ्यर्थियों को अगले राउंड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. मौके पर प्रवीण भाष्कार तिर्की, सुभाष कुमार व लक्ष्मी कांत तिवारी समेत कई युवक-युवती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

