बारियातू. बालूमाथ प्रखंड स्थित टमटमटोला से साल्वे, रेंची, पीपराडीह व टुंडाहुटू होते हुए रहिया मोड़ तक बन रही करीब दस किमी लंबी सड़क का मरम्मत कार्य पिछले कई दिन से ठप है. सड़क मरम्मत अधूरा रहने से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं. सड़क पर मेटल बिछाने के बाद काम रुक गया है. यह सड़क चतरा जिला के टंडवा व हजारीबाग तक जाती है. इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक होता है. ऐसे में अधूरे कार्य कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. कुछ हिस्सों में कालीकरण व पीसीसी किया गया है, लेकिन अधिकांश हिस्से में सिर्फ डस्ट डालकर छोड़ दिया गया है. इससे दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. खराब सड़क पर लोग दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

