महुआडांड़़ प्रखंड के फुलवार बगीचा स्थित महादेव आम पेड़ के पास शनिवार दोपहर लगभग दो बजे वज्रपात से पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष रामपुर निवासी रामनाथ यादव की मौत हो गयी. जबकि उनकी पत्नी शोभा देवी और 12 वर्षीय मनोज असूर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मृतक रामनाथ यादव के यहां काम करने वाला युवक मनोज असूर दर्जनों मवेशी लेकर चराने के लिए महादेव आम पेड़ की ओर गया था. सुबह से मौसम खुला था, लेकिन दोपहर बाद अचानक बदल गया और बारिश होने लगी. रामनाथ यादव अपनी पत्नी शोभा देवी के साथ मवेशी देखने गये और बारिश से बचने के लिए गमहार पेड़ के नीचे आये. तभी अचानक वज्रपात हुआ और तीनों इसकी चपेट में आ गये.आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. डॉ अमित खलखो ने रामनाथ यादव को मृत घोषित किया, जबकि उनकी पत्नी और युवक का प्राथमिक इलाज चल रहा है. डॉ द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिवार के सदस्यों को संतुष्टि नहीं हुई तो रामनाथ यादव के शव को स्वास्थ्य केंद्र से ले जाकर गोबर के गड्ढे में गाड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ संतोष कुमार बैठा, जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इस्तेखार अहमद सहित कई लोग पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

