लातेहार. शहरी क्षेत्र के दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का ट्रेड लाइसेंस को लेकर जांच अभियान चलाया गया. नगर पंचायत के राजस्व निरीक्षक पिंटू कुमार ने नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर शहर के कई इलाकों के प्रतिष्ठानों व दुकानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच की. थाना चौक के आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का ट्रेड लाइसेंस की जांच की गईयी. श्री कुमार ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस नहीं रहने पर झारखंड म्युनिसिपल एक्ट-2011 के तहत संबंधित प्रतिष्ठानों को सील करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी. ट्रेड लाइसेंस जांच में जन सुविधा केंद्र के टीम लीडर आदित्य कुमार व कलक्टर बिरसा मौजूद थे. श्री कुमार ने वैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान, जिन्होंने अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाया है, उनसे ट्रेड लाइसेंस अविलंब बनवाने को कहा. नगर प्रशासन राजीव रंजन ने कहा कि उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व संग्रहण की बैठक में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. उसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है