महुआडांड. नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की संकल्प सभा में नेतरहाट के टूटवापानी में दूसरे दिन फायरिंग रेंज का अंतिम सांस तक विरोध करने का संकल्प लिया गया. मौके पर अजीत पाल कुजूर ने कहा कि यह इलाका संविधान की 5वीं अनुसूची के लिए अधिसूचित है. इलाके के प्राकृतिक संसाधन जल-जंगल-जमीन पर स्थानीय जनजाति समुदाय का हक है. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की सहमति के बगैर कोई भी गांव का सामुदायिक संसाधन किसी को भी हस्तांतरित नहीं की जा सकती है. केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल मनोहर ने कहा कि हम जिस मजबूती से विगत 30 वषोॅं से इस विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक आंदोलन को जारी रखे हुए है. इसे आनेवाली पीढ़ी और धार देगी. हमारी संघर्ष की जीत पक्की है. साथ नीलगाय को क्षेत्र में लाने का विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ सामाजिक मुद्दे पर चर्चा की गयी. सभा की समाप्ति के दौरान नारा लगाया गया. कार्यक्रम में रांची आइकप संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर जेरोम जेराल्ड कुजूर, प्लादीयूस पन्ना, रोश खाखा, डॉ संतोष कुजूर, रामचंद्र उरांव, सुशीला कुजूर, जया, कुलदीप मिंज, अब्राहम, अभय मिंज व अगस्तस मिंज समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है