12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामदेव गंझू का संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत : विधायक

रामदेव गंझू का संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत : विधायक

चंदवा़ खरवार-भोक्ता समाज विकास संघ के बैनर तले सोमवार को नगर गांव स्थित मैदान में समाज के मार्गदर्शक सह अलग झारखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्व रामदेव गंझू की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम, जिपस सरोज देवी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन गंझू, केंद्रीय सलाहकार झलकू गंझू, उपाध्यक्ष रामनाथ गंझू समेत अन्य प्रबुद्धजनों ने स्व रामदेव गंझू के चित्र पर माल्यापर्ण कर नमन किया. इससे पूर्व संघ के लोगों ने अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया. विधायक श्री राम ने कहा कि रामदेव गंझू का संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने अलग झारखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी. साथ ही गंझू व भोक्ता समाज को हक व अधिकार दिलाने में स्व. रामदेव गंझू का काफी योगदान रहा है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को हक व अधिकार दिलाने में न्योछावर कर दिया. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गंझू व भोग्ता समाज के विकास के लिए कृत संकल्पित है. भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि रामदेव गंझू की जीवनी व संघर्ष हमारे लिये संघर्ष की गाथा है. यह हमें काफी कुछ सीखाता है. समाज के अन्य प्रबुद्धजनों ने भी स्व. गंझू के योगदान को याद किया. उनके पदचिह्न पर चलने की बात कही. मौके पर रामधन गंझू, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गंझू, युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश गंझू, रामवचन देव गंझू, जीतराम गंझू, योगेंद्र गंझू, प्रदीप गंझू, उदय गंझू, राजेंद्र गंझू, अमृत गंझू, जगमोहन गंझू, बालेश्वर गंझू, फूलचंद गंझू, शोभा देवी, मुखिया रंजिता एक्का समेत बड़ी संख्या में संघ के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel