लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. यहां एक समारोह में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, सचिव नरेंद्र पांडेय, जिला संघ चालक अनिल कुमार ठाकुर, जिला कार्यवाह दीपक कुमार गुप्ता, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र जायसवाल, पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकारनाथ सहाय ने परीक्षाफल का प्रकाशन किया. विद्यालय के परीक्षा प्रमुख रितेश रंजन गुप्ता ने कहा कि अंकों का विभाजन कर वार्षिक परीक्षा परिणाम निकाले गये हैं. जिला संघ चालक ने कहा कि वार्षिक परीक्षा परिणाम भैया-बहनों के वर्ष भर की मेहनत का परिणाम होता है. विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है