11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें व विद्यालय में अनुशासन बनाये रखें : डीसी

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें व विद्यालय में अनुशासन बनाये रखें : डीसी

लातेहार ़ जिले के सरयु प्रखंड के गणेशपुर पंचायत में निर्माणाधीन पुल और विद्यालय का उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने अधिकारियो की टीम के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पुल निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता एवं कार्य की वर्तमान स्थिति का स्थलीय जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में संबंधित विभाग को तकनीकी जांच सुनिश्चित करने तथा आरइओ को पुल निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी तथा गुणवत्ता मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाये. इसके बाद उपायुक्त ने लातेहार प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय कोने एवं राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय औरैया का निरीक्षण किया. विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शैक्षणिक वातावरण, कक्षाओं की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. संबंधित शिक्षकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाये तथा विद्यालय में अनुशासन व नियमितता बनाये रखी जाये. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे तथा शिक्षा एवं आधारभूत संरचनाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel