लातेहार. मानव प्रदाता कंपनी केएस मल्टी फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मानदेय मांगने पर कर्मियों को जबरन हटाने का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है. शुक्रवार को इसके विरोध में शराब दुकान में काम करनेवाले दुकान प्रभारी व सहायकों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया और नारेबाजी की. दुकानदारों ने बताया कि एक तो उन्हें पिछले छह माह (अक्टूबर) से मानदेय नहीं मिला है. अब उन्हें दुकान से जबरन हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कंपनी के कुछ लोग आये और उनसे दुकान को हैंडओवर करने को कहा. दुकानदारों ने इसका विरोध किया. उनके अनुसार यह नियमावली के खिलाफ है. वेतन नहीं मिलने पर उन्हें आजीविका चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई में मुश्किलें आ रही है. दुकानदारों के अनुसार मानदेय भुगतान के बारे में जब मुख्य को-आर्डिनेटर मनोज यादव से बातचीत की जाती है, तो उनकी ओर से नौकरी से निकालने की धमकी मिलती है. कंपनी की ओर से अवैध रूप से पैसे की भी मांग की जाती है. विरोध करने पर अपने मनपंसद दुकान प्रभारी व सहायकों को बहाल करना चाहते हैं. ज्ञात हो क मानदेय भुगतान की मांग को लेकर दुकान प्रभारी व सहायकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

