लातेहार. मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान माह चल रहा है. पवित्र रमजान माह की शुक्रवार को तीसरी जुमा की नमाज अदा की गयी. जिला मुख्यालय के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद, करकट मस्जिद, डुरूआ मस्जिद में मौलाना ने रमजान की नमाज अदा करायी. वहीं नमाज अदा करने के बाद सभी ने देश और समाज के लिए सुख और अमन चैन की दुआ मांगी. इस दौरान कई लोगों ने नमाज अदा करने के बाद गरीबों के बीच उन्हें जरूरत की सामग्री का वितरण किया. वहीं पोचरा, डीही, इचाक, सांसग, नावागढ़, तरवाडीह व निंदिर समेत कई गांव में शुक्रवार को जुम्मा की तीसरी नमाज अदा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

