बारियातू. बारियातू पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग कांडों के आरोपी के घरों पर न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने कांड के आरोपी को तय समय के भीतर आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं. पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पहला मामला बारियातू थाना कांड संख्या 04/24 से संबंधित है. इसमें रंजीत गंझू, पिता- नरेश गंझू (ग्राम-शतिटांड़, लावालौंग-चतरा) नामजद अभियुक्त है. दूसरा मामला बारियातू कांड संख्या 160/19 से संबंधित है. इस कांड में बिनोद गंझू, पिता-शनिचर गंझू (ग्राम जोरदाग, लावालौंग-चतरा) नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. इस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामले में न्यायालय से प्राप्त आदेश के आधार पर पुलिस टीम (लवालौंग, चतरा) पहुंची. उनके पैतृक आवास पर विधिवत इश्तेहार चस्पा कर चेतावनी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है