हेरहंज ़ पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती का बड़ा खुलासा हुआ है. थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को इचाक गांव स्थित वन क्षेत्र में छापेमारी कर करीब पांच एकड़ में फैली अफीम की फसल को ट्रैक्टर की मदद से नष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल की आड़ में अफीम की खेती की जा रही थी. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और मौके पर पहुंचकर अवैध फसल को नष्ट किया. थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस अवैध खेती के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. छह दिन से गायब पति की खोज को लेकर पत्नी ने लगायी गुहार चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनहरदी ग्राम पंचायत निवासी सोनी उरांव ने पिछले छह दिनों से गुमशुदा पति मनोज उरांव के खोजबीन में प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. पुनि सह थाना प्रभारी चंदवा के नाम दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि तीन दिसंबर की रात करीब आठ बजे उनके पति मनोज उरांव से बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि वह बनहरदी से लातेहार जा रहे हैं. एक घंटे बाद जब फोन किया तो फोन नहीं उठा, बार-बार संपर्क करने के प्रयास के बाद भी फोन नहीं रिसीव हुआ. इसके बाद अपने स्तर से अपने रिश्तेदार के यहां काफी खोजबीन की पर कोई अता-पता नहीं चला. सोनी देवी ने प्रशासन से मामले की जांच-पड़ताल कर मनोज उरांव की खोज करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

