बालूमाथ. स्थानीय पुलिस ने पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे जेएलटी व टीएसपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि टंडवा थाना के कांड संख्या 37/2007 के स्थायी वारंटी बालूमाथ के जिपुआ निवासी आदित्य यादव उर्फ तूफानजी (पिता-धनी यादव) को उसके घर से गिरफ्तार किया है. दोनों काफी दिनों से फरार थे. वहीं स्थायी वारंटी बालूमाथ के हेमपुर निवासी टीएसपीसी उग्रवादी अशेश्वर गंझू पर बालूमाथ थाना में कांड संख्या 124/22 के तहत मामला चल रहा है. उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

