9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प : प्रियदर्शी

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प : प्रियदर्शी

बालूमाथ/बारियातू़ बालूमाथ स्थित होटल प्रतीक्षा में रविवार को कोसोफ ट्रस्ट के बैनर तले ””””हरा भरा-मेरा देश”””” विषय पर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड के गणमान्य लोग शामिल हुए. बारियातू के अशेश्वर प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुजरात से आये ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बच्चन प्रियदर्शी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार भव्य तरीके से किया गया. ऑक्सीजन का संकट बढ़ता जा रहा है : मुख्य अतिथि राम बच्चन प्रियदर्शी ने पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लगभग 40 बड़े शहरों में ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान केवल पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण ही है. कोसोफ ट्रस्ट इसी उद्देश्य के साथ देश भर में अभियान चला रहा है ताकि भावी पीढ़ी के लिए शुद्ध हवा सुनिश्चित की जा सके. किसानों की जमीन पर ट्रस्ट लगायेगा पेड़ : संस्था की कार्ययोजना साझा करते हुए उन्होंने बताया कि ट्रस्ट किसानों की जमीन लीज पर लेकर पौधरोपण करता है. इन पेड़ों के संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी संस्था स्वयं उठाती है. इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिल रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को रोजगार के नये अवसर भी मिल रहे हैं. परिचर्चा के दौरान उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी जलवायु संतुलन के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने और उसे जीवित रखने का संकल्प दिलाया. ये थे उपस्थित : मौके पर मिन्हाजउद्दीन, अनिल अंबुजा, कुणाल पांडेय, मनीष गुप्ता, रमेश राम, सोनी खातून, दीपाली कुमारी, टोंटी पंचायत की मुखिया शांति देवी, अमरवाडीह मुखिया सुशीला देवी, सुनैना रानी, सरोज कुमार, राजन यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel