10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनरों ने मनाया राष्ट्रीय पेंशनर दिवस, एकता व अधिकार पर जोर

पेंशनरों ने मनाया राष्ट्रीय पेंशनर दिवस, एकता व अधिकार पर जोर

चंदवा़ इंदिरा गांधी चौक स्थित पेंशनर समाज भवन परिसर में बुधवार को पेंशनर समाज के लोगों ने राष्ट्रीय पेंशनर दिवस समारोह मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष राघो तिवारी ने की. श्री तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन 17 दिसंबर 2001 को राज्य पेंशनर समाज की स्थापना हुई थी. पेंशनर समाज पिछले कई वर्ष से सेवानिवृत्त कर्मियों के हक व सम्मान के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने सभी सदस्य से संगठन को मजबूत करने व अपने अधिकार के लिए संघर्षशील बने रहने का आह्वान किया. पेंशनरों की सामाजिक सुरक्षा, समय पर पेंशन भुगतान, चिकित्सा सुविधा व सम्मानजनक जीवन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. उपाध्यक्ष इलियास मिंज, सुमन सुनील सोरेंग व माखन प्रसाद ने पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं व उनके अधिकार पर चर्चा की. सचिव वासुदेव राम ने समाज के गठन से लेकर अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उप सचिव केदार सिंह ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार जताया. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष प्रेमचंद एक्का, नामधारी प्रसाद, इसिदोर तिग्गा, जगदीश एक्का, बिनको कुजूर, शांता खाखा, तरसिला तिर्की, शांति मिंज, मीणा देवी, शर्मिला सुरीन, दयामानी मिंज, नर्मदा दुबे, बेरोनिका तिर्की समेत अन्य पेंशनर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel