चंदवा. डायट लातेहार की पहल पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय दामोदर में मंगलवार को कामता संकुल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संचालन सीआरपी दीपक कुमार व विकास कुमार ने किया. कार्यक्रम में लातेहार से आयी डायट पदाधिकारी उमा सिंह समेत पंसस अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, शंकर उरांव, मेधा रानी, विनय कुमार आदि उपस्थित थे. डायट अधिकारी ने बच्चों की हौसला आफजाई की. उन्हें पेंटिंग समेत अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा को निखारने के लिए कार्य करने की बात कही. अयुब खान ने कहा कि मेहनत व लगन से मुकाम हासिल होता है. मुखिया नरेश भगत ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान कामता संकुल के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, प्राकृतिक सौंदर्य, कविता वाचन, क्विज व निबंध प्रतियोगिता हुई. अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय, शिक्षक विजय पासवान, बिगन राम, संजय उरांव, महंगू उरांव, गणेश यादव, अभिषेक रौशन एक्का, बिमला कुमारी, रंथू उरांव, विमला कुमारी, अनिता कुमारी, रविभूषण पाठक, आनंदित तिग्गा, उमेश उरांव, अफरोज खान, किरण कुमारी, प्रमिला कुमारी, सरस्वती कुमारी, लक्ष्मी देवी, राजकुमारी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है