लातेहार ़ जिले में 15 दिसंबर से लैंपस में धान की खरीदारी शुरू होगी. इसके लिए आपूर्ति विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. धान खरीदारी जिले के 27 लैंपसों से की जायेगी. इस वर्ष दो लाख क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 2450 रुपये प्रति क्विंटल धान का एमएसपी रेट तय किया गया है. उसी रेट के अनुसार धान की खरीदारी की जायेगी. जिन किसानों का निबंधन नहीं हुआ है वैसे किसान अपना निबंधन करा सकते हैं. जिले में अब तक 4823 किसान निबंधित हैं. 48 घंटे में एक मुश्त राशि का होगा भुगतान : डीएसओ श्रवण राम ने बताया कि इस बार धान बेचने के 48 घंटे के अंदर किसानों को एकमुश्त पूरी राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. धान खरीदारी में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने जिले भर के किसानों से अपील की है कि लैंपस के माध्यम से किसान अपने धान को बेचें, उसके बाद एकमुश्त राशि उन्हे दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष चतरा, पलामू और गढ़वा जिले के एक-एक मिलर को धान का उठाव करना है. जिले के 29 हजार 267 हेक्टेयर में धान का रिकॉर्ड उत्पादन पांच लाख 26 हजार 806 क्विंटल हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा धान का भुगतान करने के लिए राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. इन 27 लैंपसों में होगी धान की खरीदारी : धान खरीदारी के लिए जिले में 27 लैंपस बनाये गये हैं. लातेहार प्रखंड में लातेहार, हेठपोचरा, मनन चोटाग, जालिमखुर्द, पेशरार, परसही व नावागढ लैंपस शामिल है. जबकि चंदवा के चंदवा, लाधुप, सासंग, बालूमाथ के बालूमाथ, बालू व भगिया, बारियातू के बारियातू, हेरहंज के सलैया, मनिका के मनिका, जान्हों, सिंजो, बिशुनबांध, मटलौंग, बरवाडीह के बेतला, छिपादोहर व मंगरा, गारू के गारू, कबरी, महुआडांड़ के महुआडांड़ व सरयू प्रखंड में सरयु लैंपस शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

