मनिका़ प्रखंड के लैंपस परिसर में सोमवार को धान क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव, जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि अंकित कुमार, जितेंदर प्रसाद यादव, ग्राम प्रधान रजत कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष महेश सिंह, लव कुमार दुबे, मिथलेश पासवान, पूर्व उप प्रमुख उमेश यादव व बलि यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर श्री पासवान ने कहा कि धान क्रय केंद्र के खुलने से क्षेत्र के किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी. अब किसानों को अपना धान बेचने के लिए दूर-दराज के क्रय केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी. साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद सुनिश्चित होने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बलवंत सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिले. धान क्रय केंद्र के माध्यम से पारदर्शी तरीके से खरीद की जायेगी, ताकि बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो और किसान सीधे लाभान्वित हों. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि के अनुसार अपना धान क्रय केंद्र पर लाकर बेचें और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें. मौके पर विश्वनाथ राय, संजय कुमार सिंह, सत्येंद्र यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

