चंदवा़ प्रखंड में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत सोमवार को की गयी. केंद्र की शुरुआत जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अमीत कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पाठक, एमओ चंदन कुमार व कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र की शुरूआत की. पहले दिन पहले किसान के रूप में रामवृक्ष साहू ने यहां धान बिक्री की प्रक्रिया शुरू की. किसान को तौल पर्ची व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए पारदर्शी और सुचारू व्यवस्था का भरोसा अधिकारियों ने दिलाया. बताया कि वर्ष 2025-26 में किसानों से धान की अधिप्राप्ति 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी. किसानों को 81 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस मिलेगा. सरकार का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य देना है. डीएसओ श्रवण राम ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित समय पर आवश्यक कागजात के साथ अधिप्राप्ति केंद्र पर धान लेकर आयें. भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि धान क्रय केंद्र खुलने से बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी. किसानों को उनके उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा. किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है. मौके पर एजीएम पवन कुमार, संजय कुमार, लैंपस संचालक संतोष प्रसाद, बिनोद प्रसाद, माडू उरांव समेत अन्य किसान, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

