हेरहंज/बारियातू़ सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को हेरहंज के चिरू व बारियातू प्रखंड के शिबला पंचायत सचिवालय में विकास शिविर का आयोजन किया गया. चिरू में प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, बीडीओ अमित कुमार, सीओ दीवाकर दुबे, पंसस सारिका सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. शिविर में मनरेगा, स्वास्थ्य, पशुपालन, सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आपूर्ति, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, पंचायती राज, बिजली, राजस्व, कल्याण, परिवहन व शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. सभी स्टॉल पर कुल 1310 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 683 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. बीडीओ श्री कुमार ने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. कई प्रमाण पत्र बांटे गये. कृषि विभाग की पहल पर टाना भक्तों के बीच एक क्विंटल मसूर का बीज वितरण किया गया. मंईयां सम्मान योजना व अबुआ आवास के स्टॉल पर काफी भीड़ दिखी. मौके पर सीआइ बासुदेव महतो, एमओ शिवनंदन मुंडा, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा, देवनंदन प्रसाद, दीपक कुमार, बीआरपी निरंजन सिंह, आशीष वर्मा, हेमंत कुमार, मेराजुल हक, नंदकिशोर रंजन समेत कई महिला-पुरूष उपस्थित थे. उधर, बारियातू के शिबला पंचायत सचिवालय में बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ कोकिला कुमारी, मुखिया सुरेश उरांव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, राजेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरूआत की. लोगों की समस्या समाधान को लेकर कई स्टॉल लगाये गये थे. ग्रामीणों ने यहां अपनी शिकायतें जमा की. कई परिसंपत्ति का वितरण किया गया. पेंशन स्वीकृति व कई प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

