तसवीर-4 लेट-9 जानकारी देते प्राचार्य लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में कक्षा 11वीं की नव नामांकित छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभिभावकों और शिक्षकों की एक संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या ज्योति ज्योत्सना ने की. गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि सफलता का आधार नियमित अभ्यास है, और यह तभी संभव है जब छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय आयें. यदि किसी छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होती है, तो उसे वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती. अभिभावकों की भूमिका भी अहम प्राचार्या ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर घर पर भी ध्यान दें. उन्होंने कहा कि विद्यालय में हम छात्राओं को हर संभव मार्गदर्शन देते हैं, लेकिन घर पर भी यह देखना जरूरी है कि बच्चियां पढ़ाई में कितना समय दे रही हैं, क्या पढ़ रही हैं और किस दिशा में जा रही हैं. मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी की सलाह प्राचार्या ज्योति ज्योत्सना ने छात्राओं को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मोबाइल का प्रयोग केवल उतना ही करें जितना आवश्यक हो। पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना ही इस समय सबसे जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

