बारियातू. थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत के तितिर महुआ स्थित डाकादिरी मोड़ के समीप पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार की देर शाम एक बाइक से करीब ढाई किलो अफीम बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में बाइक पर सवार दो युवक चतरा के लावालौंग स्थित बांदू निवासी सुरेश कुमार यादव (पिता-इंद्रदेव यादव) व चतरा के लावालौंग स्थित हेडुम निवासी सेवा गंझू (पिता-महादेव गंझू) को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त अफीम की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गयी है. गुरुवार को स्थानीय थाना में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बुधवार को लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत अंतर्गत लेबराही की ओर से दो युवक अलग-अलग बाइक की डिक्की में अफीम छिपाकर हेरनहोप्पा के रास्ते चतरा के लावालौंग जा रहे हैं. सूचना के बाद अंचलाधिकारी नंदकुमार राम व थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने डाकादिरी मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया. कुछ ही देर में दो बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. सुरेश कुमार यादव की बाइक (जेएच-03इ-7292) की डिक्की से करीब 600 ग्राम गीला अफीम (गादा) व सेवा गंझू की बाइक (जेएच-13इ-9671) की डिक्की से करीब 1.8 किग्रा अफीम (गादा) बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों को कब्जे में ले लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लंबे समय से अफीम की खरीद-बिक्री में शामिल रहे हैं. दोनों के खिलाफ बारियातू थाना कांड में संख्या 20/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

