लातेहार. जिला वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक/ बालिका खिलाड़ियों का ओपन ट्रायल 29 नवंबर को जिला खेल स्टेडियम स्थित वॉलीबॉल मैदान में आयोजित किया गया है. उक्त ओपन ट्रायल में एक जनवरी 2008 के बाद के जन्म लिए खिलाड़ी ही भाग लेने के पात्र होंगे. ओपन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है. इसकी जानकारी देते हुए लातेहार जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि आगामी पांच से सात दिसंबर तक राज्य के गोड्डा जिला में 23 वीं झारखंड राज्य जूनियर बालक/ बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. उक्त प्रतियोगिता में लातेहार जिला के बालक-बालिका दोनों टीम भाग लेगी. इसके लिए खिलाड़ियों का ओपन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा. चयनित टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर 30 नवंबर से जिला खेल स्टेडियम स्थित वॉलीबॉल खेल मैदान में आयोजित किया गया है. ओपन ट्रायल से संबंधित विशेष जानकारी को लेकर कमलेश उरांव मोबाइल संख्या 7903072052 एवं शुभम कुमार साव मोबाइल संख्या 7488212183 पर संपर्क किया जा सकता है. अलाव तापने के क्रम में मजदूर झुलसा, रिम्स रेफर
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित टमटमटोला मोहल्ला में गुरुवार की सुबह अलाव तापने के क्रम में एक मजदूर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र निवासी नीरू लाल हेंब्रम पिता बंधन हेंब्रम के रूप में की गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ संजय सिद्धार्थ ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना में नीरू लाल हेंब्रम का हाथ व पैर बुरी तरह से झुलस गया है. जानकारी के अनुसार ठंड के कारण सुबह मजदूर अलाव ताप रहा था. इसी दौरान अलाव से उसके कपड़े में आग लग गयी. इससे यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

