लातेहार ़ जिला वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को जिला खेल स्टेडियम के समीप जिला जूनियर बालक-बालिका वॉलीबॉल टीम चयन को लेकर ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया. ओपन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया. ओपन ट्रायल में लातेहार, बालूमाथ, चंदवा और मनिका प्रखंड के जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया. ओपन ट्रायल का शुभारंभ मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा किया और उनका मार्गदर्शन किया. उक्त चयनित खिलाड़ियों का 30 नवंबर से विशेष प्रशिक्षण शिविर जिला खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इसमें प्रदर्शन के आधार पर 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. जो राज्य के गोड्डा जिला में आयोजित 23वीं झारखंड राज्य जूनियर बालक व बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 में लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित जिला टीम चार दिसंबर को राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर गोड्डा रवाना होगी. मौके पर जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष रंजीत पांडेय, सचिव सह प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, आनंद उरांव, कमलेश उरांव, शुभम कुमार साव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

