लातेहार. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खनन विभाग ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी के निर्देश पर एक हाइवा समेत दो ट्रैक्टर को खनन इंस्पेक्टर पद्मलोचन ओहदार ने जब्त किया है. श्री ओहदार ने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप एक हाइवा पत्थर लेकर जा रहा था. छापामारी अभियान के दौरान हाइवा चालक से पत्थर का चालान मांगा गया, लेकिन चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसके बाद हाइवा को जब्त किया गया. हाइवा पर 600 सीएफटी स्टोन चिप्स लदा था. इसके अलावा जिले के महुआडांड़ में अवैध बंगला भट्ठा से ईट परिवहन करते ईट लदे ट्रैक्टरों जब्त कर जुर्माना वसूला गया. वहीं सदर थाना क्षेत्र के तरवाटांड़ में लगभग 100 सीएफटी चिप्स लदा ट्रैक्टर जब्त कर जुर्माना वसूला गया. यहां भी चालक की ओर से पत्थर का वैध दस्तावेज और चालान प्रस्तुत नहीं किया जा सका. खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कई थाना क्षेत्रों मे अवैध बालू और चिप्स का उत्खनन किया जा रहा है. इसके बाद बाद टीम गठित कर यह कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

