चंदवा़ प्रखंड में कड़ाके की ठंड व शीतलहरी जारी है. इसके बीच सोमवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह की पहल पर सभी 17 पंचायतों में जरूरतमंदों के लिए कंबल की व्यवस्था की गयी है. इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से गरीबों व असहायों को राहत मिली है. सोमवार को थाना टोली स्थित शिव मंदिर व स्थानीय जय हिंद पुस्तकालय परिसर में शिविर लगाकर मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. प्रखंड के सभी 17 पंचायत अध्यक्ष को कंबल देकर उन्हें अपने क्षेत्र में असहाय, जरूरतमंद व वृद्धों के बीच इसका वितरण सुनिश्चित करने की बात कही गयी. आशीष सिंह ने कहा कि सांसद कालीचरण सिंह की पहल पर कंबल उपलब्ध कराया गया था. सभी पंचायत में इसका वितरण होगा. सांसद का मानना है कि ठंड के इस मौसम में गरीब व वृद्धजन सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में कंबल वितरण एक मानवीय कदम है. पूरी पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ कंबल वितरण की अपील की. मौके पर राजकुमार पाठक, विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे, सतेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर उपाध्याय, दीपक निषाद, शिवकेश्वर यादव, युवा मोरचा मंडल अध्यक्ष विनय उर्फ रिक्की वर्मा, सुनील मुंडा, दुर्गा ठाकुर, यमुना चौधरी, चंद्रभूषण केसरी, विजय कुमार, रविंद्र साव, आलोक यादव, रामकिशुन गंझू, राजन भगत समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

