चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरसीदाग गांव में बुधवार तड़के एक वृद्धा गायत्री देवी (60 वर्ष) पति बलकू लोहरा की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी. वृद्धा की मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने वृद्धा की मौत का आरोप उसके सौतेले बेटे पर लगाया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को महिला की मौत घर पर ही हो गयी. मृतका की बहू फुलो देवी ने बताया कि दो दिन पूर्व बलकु लोहरा की दूसरी पत्नी के पुत्र ने अपनी सौतेली मां गायत्री देवी के साथ जमकर मारपीट की थी. गंभीर चोट लगने के बाद से उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गयी और बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. बहू फुलो ने बताया कि पहले भी आरोपी अपनी सौतेली मां के साथ कई बार मारपीट कर चुका है. परिजन व गांववालों के समझाने के बाद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ था. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. मृतका के पति व पुत्र काम करने दूसरे प्रदेश गये हैं. उन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है. जानकारी के बाद वे वहां से रवाना हो गये हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया. पुलिस की माने तो मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट हो पायेगा. ग्रामीणों की माने तो मृतका गायत्री देवी शांत स्वभाव की महिला था. परिवार में अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

