लातेहार ़ जिले के सरयू प्रखंड के गणेशपुर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपायुक्त ने शिविर में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और आमजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये तथा किसी भी लाभुक को अनावश्यक परेशानियों का सामना नही करना पड़े. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि शासन की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचे और लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाने पड़े. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इसी सोच का परिणाम है. जिससे ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही सरकारी सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने लाभुकों को योजनाओं की जानकारी लेने और अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. शिविर में उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, स्वेटर, मक्का बीज, सरसों बीज, स्कूल यूनिफॉर्म, बैग, जॉब कार्ड सहित विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया. मौके पर जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, केसीसी, प्रधानमंत्री आवास योजना, जॉब कार्ड, श्रमिक पंजीयन समेत अन्य योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये गये तथा कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. शिविर में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिप सदस्य बुद्धेश्वर उरांव समेत कई अधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीणों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

