8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के विकास के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त

जिले के विकास के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, डीएमएफटी की राशि से किये जा रहे विकास कार्यों एवं जिला योजना शाखा द्वारा कार्यान्वित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें नीति आयोग अंतर्गत संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के सूचकांक प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में जिले के विकास से संबंधित निर्धारित विभिन्न प्रक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन, कौशल विकास के तहत जिला एवं प्रखंड में हुए कार्य प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के मापदंडों के अनुरूप सभी सूचकांकों में सुधार सुनिश्चित किया जाये. डीएमएफटी मद से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, भौतिक उपलब्धि तथा वित्तीय व्यय की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने तथा स्वीकृत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला योजना शाखा द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने योजनाओं के चयन से लेकर क्रियान्वयन, पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता बनाये रखने पर बल दिया. साथ ही उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं का उद्देश्य जनता को सीधे लाभ पहुंचाना है, इसलिए सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वह्न करें. अविलंब कार्यकारी एजेंसी को संचालित लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू समेत संबंधित कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel