तसवीर-8 लेट-2 व 3 पौधा लगाते पर्यटक चंद्रप्रकाश सिंह. लातेहार. टूरिस्ट एजेंसी लातेहार टूरिज्म और नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पहाड़ी नगरी नेतरहाट की हरियाली व खुबसूरती को बनाये रखने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. लातेहार टूरिज्म के प्रोपराइटर गोविंद पाठक ने बताया कि झारखंड का प्रसिद्ध हिल स्टेशन नेतरहाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां सालों भर खुशनुमा आबोहवा रहता है. यही कारण है कि यहां सालों भर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है. पर्यटकों के लगातार आवागमन से नेतरहाट की आबोहवा कुछ हद तक प्रभावित हो रही है. नेतरहाट की खुबसूरती और यहां की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लातेहार टुरिज्म और नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन के साझा पहल से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होने बताया कि लातेहार टूरिज्म के माध्यम से नेतरहाट आने वाले पर्यटक अब यहां पौधारोपण कर रहे हैं. इसका पूरा खर्च इन दोनों संस्थाओं द्वारा उठाया जा रहा है. गोविंद पाठक ने बताया कि पर्यावरणीय पहल का उद्देश्य न केवल नेतरहाट की हरियाली को बनाए रखना है, बल्कि पर्यटकों को भी प्रकृति के प्रति जिम्मेदार भागीदार बनाना है. उन्होने कहा कि अगर एक पर्यटक यहां आकर एक भी पौधा लगाता है तो वो इस धरती से आत्मिक रूप से जुड़ सकेंगे. पर्यटकों ने भी लातेहार टूरिज्म की इस पहल की सराहना कर रहे हैं और बड़े उत्साह से पौधारोपण में भाग ले रहे हैं. कई पर्यटकों ने कहा कि लातेहार टूरिज्म और नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन की यह पहल काफी सराहनीय है. जिसके भागीदार हम लोग अपने पूरी परिवार के साथ बने है. पौधा लगाने से पर्यावरण तो संतुलित होगा ही इसका असर अन्य क्षेत्रो मे भी पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है