चंदवा. लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर 22 से 30 मई तक पंचायतवार आधार मोबाइल अपडेट कैंप लगाया जाना था. कामता पंचायत में गुरुवार से कैंप का आयोजन होना था, लेकिन पर कामता सचिवालय में कैंप नहीं लग पाया. पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने कहा कि आधार मोबाइल अपडेट कैंप लगने की सूचना के बाद कई ग्रामीण गुरुवार को सचिवालय पहुंचे थे. आधार मोबाइल अपडेट कराने के लिए लोग काफी देर कर इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी ऑपरेटर कैंप में नहीं पहुंचे. सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक महिलाएं आधार अपडेट के लिए ऑपरेटर का इंतजार करती रहीं. बाद में उन्हें लौटना पड़ा. ज्ञात हो कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभुकों का आधार मोबाइल अपडेट नहीं होने के कारण उन्हें समस्या हो रही है. समस्या से निजात पाने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर पंचायतवार विशेष कैंप का आयोजन होना है. सेविका पद्मावती देवी, सुषमा वैद्य, शनिचरिया देवी, मीना देवी, देवंती देवी, सरोज देवी ने प्रचार-प्रसार भी किया था. इस संबंध में बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. ऑपरेटर वहां क्यों नहीं पहुंचा, उससे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. अन्य पंचायतों में कैंप जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है